
बनूड़-तेपला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चंगेरा गांव की ओर जाने वाली सड़क के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। मामला आत्महत्या और हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
वीओ – बठिंडा जिले के लंबी क्षेत्र स्थित सिखवाला गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मनदीप कौर (42) और बेटे अभय (15) के शव फॉर्च्यूनर गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिले।गाड़ी में संदीप सिंह के हाथ में पिस्तौल थी और तीनों के सिर पर गोली के निशान हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि संदीप सिंह ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली।यह घटना उस वक्त सामने आई जब खेतों की ओर ट्यूबवेल लगाने आए कुछ लोगों ने गाड़ी में शव देखकर बनूड़ पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बनूड़ थाने की पुलिस और राजपुरा से डीएसपी मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे।