
टीवी की डेलीसोप क्वीन एकता कपूर उन हस्तियों में से एक हैं जिनसे पंगा लेने से पहले लोग हजार बार सोचते हैं. बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जिन्होंने जमाने के सामने एकता कपूर के बारे में कुछ गलत बोला है. इस लिस्ट में एक नाम टीवी एक्टर राम कपूर का भी आता है. कुछ समय पहले ही राम कपूर ने एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान राम कपूर ने दावा किया था कि एकता कपूर ने अपने शोज के जरिए टीवी के फॉर्मेट को बिगाड़कर रख दिया है. ऐस बलकर राम कपूर बुरी तरह फंस गए थे. लोग राम कपूर के बारे में तरह तरह की बात कर रहे थे.